May 16, 2008

दिवानो की बाते है...

दिवानों की बाते है
इनको लबपर लाये कौन ?
इतना गेहेरा जाये कौन ?
खुदको यु उलझाये कौन ?


जो तु समझा अपना था
वो लमहों का सपना था
हमने दिल को समझाया
अब हमको समझाये कौन ?


तेरी गली मे हो आये
होश वही खो जाए
दिख जाये अगर तू पलभर
मैखाने मे जाये कौन ?


गली गली मे फ़िरते है
कई ठोकरें खाते
जब तुनेही ठुकराया हमे
अब हमको अपनाये कौन ?


दिवानो की बाते है...

No comments: